पहली बार CM जयराम के खिलाफ बोले वीरभद्र सिंह, सुनिए क्या कहा






शिमला (योगराज): हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य सचेतक के पद पर की गई नरेंद्र बरागटा की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सवाल उठाए हैं।वीरभद्र सिंह ने कहा है कि जयराम सरकार प्रदेश में गलत परंपरा शुरू कर रही है। मुख्य सचेतक का पद प्रदेश में आज से पहले कभी भी नहीं था जयराम सरकार सभी को खुश करने के लिए प्रदेश में नई परंपराएं शुरू कर रहे हैं जोकि प्रदेश हित में नहीं है। इनका काम विधानसभा में होता है लेकिन प्रदेश सरकार ने इनको सचिवालय में बिठाया है जोकि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा है कि मुख्य सचेतक को कैबिनेट का दर्जा देना नियमों के खिलाफ है। सरकार प्रदेश के लोगों पर बोझ डालने वाले निर्णय ले रही है जिसका कांग्रेस पूरी तरह से विरोध करती है।

वहीं वीरभद्र ने जयराम सरकार पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के पूरी तरह से चरमराने के आरोप भी लगाए हैं। अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के सिरमौर, रामपुर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और कांगड़ा के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है। सरकार को जल्द से जल्द इन पदों को भरना चाहिए जिससे लोगों को फायदा मिल सके ।वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे मानते हैं कि पूर्व सरकार ने काफी नए स्वास्थ्य संस्थान खोले हैं लेकिन इन संस्थानों में डॉक्टरों की भर्ती करना सरकार का दायित्व है प्रदेश सरकार को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए।

Comments